रंगों का अपना ही महत्व है. हर रंग किसी ना किसी देव और ग्रह से संबंध रखता है. इसलिए हर रंग खास है.  बात अगर पीले रंग की करें.  तो इस रंग का संबंध साक्षात नारायण से है और ये रंग देवगुरू बृहस्पति से भी संबंध रखता है... कैसे आप खुद ही देख लीजिए