श्री हरि विष्णु के पूजन में सबसे प्रिय भोग माना जाता है पंचामृत...और श्री हरि के भक्तों के लिए उनके चरणों से निकला चरणामृत भी आशीर्वाद की तरह ही असर करता है....लेकिन क्या है पंचामृत और चरणामृत की महिमा...आखिर क्यों पंचामृत और चरणामृत श्री हरि पूजन में महत्व रखते हैं...ये हम आज आपको बताने वाले हैं...साथ ही हम आपको बताएंगे पंचामृत और चरणामृत को बनाने में इस्तेमाल होने वाले तत्वों के बारे में...