आज धर्म के इस सफर में हम आपको ले चलेंगे श्री हरि विष्णु की शरण में...आज हम आपको बताएंगे श्री हरि को साधने के तरीके. हम आपको बताने जा रहे हैं श्री हरि विष्णु की साधना के दिन बृहस्पतिवार की महिमा के बारे में. बृहस्पतिवार व्रत और पूजन का अपना अलग ही महत्व है. क्योंकि इस दिन पूजन और व्रत से श्री हरि विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं और संसार के संचालक श्री हरि जब प्रसन्न हो जाते हैं तो संसार का कोई सुख आपसे दूर नहीं रहता.