scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: मंत्रों में सबसे प्रभावी है गायत्री मंत्र

धर्म: मंत्रों में सबसे प्रभावी है गायत्री मंत्र

पूजा-उपासना और ईश्वर की आराधना में सबसे प्रभावी होते हैं मंत्र.  कहते हैं कि मंत्रों में इतनी शक्ति होती है कि इससे हर कामना की पूर्ति हो सकती है.  आज हम आपको कुछ ऐसे ही दिव्य मंत्रों के बारे में बताएंगे.  मान्यता है कि मंत्रों में इतनी शक्ति होती है कि इनके जाप से हर कष्ट से मुक्ति मिल सकती है. ज्योतिषी कहते हैं कि अगर सच्चे मन और विधि विधान से मंत्रों का जाप किया जाए. तो यकीन मानिए सारे दुख और पाप आसानी से दूर हो जाएंगे.

Spells are the most powerful things while worshiping God. It has been said that, spells are powerful enough to fulfill all your wishes. Today, we will tell you about such miraculous spells which will help you to overcome all your pains and sufferings. Astrologers believe that if spells are chanted with full pure heart and in right ways then you will get freedom from all your pains and bad deeds.

Advertisement
Advertisement