नवरात्रि का समापन करीब है. कल महानवमी है पौराणिक मान्यताओं में नवमी का महत्व नवरात्रि के सभी दिनों में सबसे ज्यादा है. इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की साधना की जाती है. कहते हैं इस एक दिन की उपासना से संपूर्ण नवरात्रि पूजन का शुभ फल मिल जाता है. इसलिए आज हम आपको मां सिद्धिदात्री और महानवमी की महिमा के बारे में बताएंगे.
Maha Navami, also known as Durga Navami, is a Hindu or Vedic festival that is celebrated on the ninth day of Navaratri (Sharada Navaratri) and the fourth/fifth day (depending on the Hindu calendar) of Durga Puja. In this episode of Dharam, we will talk about the importance of Maha Navami.