हिंदू धर्म में शक्ति स्वरूपा मां काली की उपासना का अलग ही महत्व है. मां काली की महिमा का बखान करना और उनका गुणगान करना इतना सरल नहीं है. मां काली की महिमा ऐसी है कि उनकी उपासना करने वाले का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता. धर्म में आज मां काली की महिमा की और उनकी उपासना विधि और नियम के बारे में बात करेंगे. साथ ही आपको ये भी समझाएंगे कि मां काली का ध्यान और पूजन करने से क्या फल प्राप्त होते हैं. देखिए धर्म.