मौसम का मिजाज बदल चुका है. ठंड गुलाबी हो गई है. सूर्य की रोशनी में हल्की से तपिश है. यह बसंत पंचमी की आहट है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन पूजा करने से विघा का ज्ञान प्राप्त होता है. तो आईये जानते हैं बसंत पंचमी और इसकी महिमा.