scorecardresearch
 
Advertisement

हनुमान जयंती पर मिलेगी महाकृपा

हनुमान जयंती पर मिलेगी महाकृपा

अंजनि पुत्र केसरी नंदन हनुमान का प्राकट्य का दिव्य दिन.. रुद्रावतार हनुमान का जन्मोतस्व  और उनके भक्त उन्हे प्रसन्न करने के उपाय कर रहे हैं. इसलिए हम आपको आज बताएंगे हनुमान जयंती पर हनुमान जी की महाकृपा पाने के महाउपाय.  तो चलिए सबसे पहले जानते हैं हनुमान जयंती की महिमा और उनकी उपासना की उत्तम विधि, राम भक्त हनुमान की महिमा का कोई सानी नहीं. उनकी शक्ति का कोई पैमाना नहीं. दुख और मुसीबत की घड़ी में महाबली हनुमान का ध्यान हर समस्या का समाधान कर सकता है. चैत्र मास की पूर्णिमा पर हनुमान जी का प्राकट्य हुआ था.  इस दिन विशेष रूप से की गई हनुमान साधना रोग, शोक और दुखों को मिटाकर विशिष्ट फल देती है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को एकादश रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म हुआ था. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि हनुमान जयंती का क्या महत्व है.

Hanuman Jayanti celebrates the birth of Hindu God Hanuman. Bajrangbali, as popularly called by most of his devotees, is believed to put an end to all miseries and hardships faced by his devotees. The other names of Lord Hanuman are Sankatmochan, Dukhbhanjan, Maruti Nandan, Pawanputra. This year, the Hanuman Jayanti is celebrated on April 19, coinciding with Good Friday.

Advertisement
Advertisement