धर्म में आज हम बात करेंगे मां जगदम्बा के एक ऐसे रूप की जिनमें समाई है इंसान की इच्छा. माया रूपी संसार को अपने जादू से चलाने वाली माया देवी की 51 शक्तिपीठों में से एक हरिद्वार के मायादेवी मंदिर की महिमा अपार है. मां दुर्गा का ये स्वरूप अपने भक्तों को इस सांसारिक मोह माया से ऊपर उठने में मदद करता है और मोक्ष के द्वार तक लेकर जाता है. धर्म में आज देखिए मां मायादेवी की अपरंपार महिमा.
Today in Dharam we will tell you about an unique avatar of Maa Jagdamba. Maya Devi is the goddess of materialism. The magnificence of the Maya Devi temple is immense. The temple of Maya Devi is situated in Haridwar, Uttarakhand. Watch Dharam to know about the unrestrained glory of Maya Devi.