scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: होलाष्टक से शुभ काम बंद, बिखरेंगे होली के रंग

धर्म: होलाष्टक से शुभ काम बंद, बिखरेंगे होली के रंग

कल से होलाष्टक लग जाएगा. यानी अगले 8 दिन कोई भी शुभ काम नहीं होंगे.  लेकिन इन आठ दिनों में होली के अलग-अलग रंग फिजाओं में घुलेंगे होलाष्टक क्या है. इसका महत्व क्या है और क्या है होलाष्टक से जुड़ी पौराणिक कथा. शास्त्रों के अनुसार होलाष्टक शुरू होने के साथ ही 16 संस्कार जैसे नामकरण संस्कार, जनेऊ संस्कार, गृह प्रवेश, विवाह संस्कार जैसे शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. हर पर्व और त्यौहार का धार्मिक, पौराणिक और वैज्ञानिक महत्व होता है. होलाष्टक का भी अपना महत्व है.

Holi is a holy festival and this festival is celebrated with great fame all over the country. This festival falls in the full moon of Falgun Mass every year. However, Holashtak gets started only eight days before the full moon day and during this time the auspicious work is not done at all. Because doing any work done during Holashak does not get success and in our scriptures 8 days of Holashtak are considered to be the worst day of the year.

Advertisement
Advertisement