धर्म में आज हम बात करेंगे होली की...आप सोचेंगे कि होली तो 1 और 2 मार्च को है...जी हां...बिल्कुल सही सोचा है आपने...लेकिन हमारे हिंदु धर्मशास्त्रों के मुताबिक होली से 8 दिन पहले ही उसकी रंगत फिजाओं में घुलने लगती हैं...और इसीलिए होलाष्टक के रूप में होली की मस्ती छाने लगती हैं...चलिए आज हम आपको बताते हैं होलाष्टक की महिमा के बारे में साथ ही आपको बताते हैं होलाष्टक की पुरातन मान्यताएं भी.....