फाल्गुन लगते ही बौरा गया है बृज मंडल. हर दिन होली के अलग रंग बृज भूमि में देखने को मिलते हैं. राधे श्याम के भक्त भक्ति के रंग में सराबोर है और अपने आर्ध्य के साथ होली के रंग में रंग जाने को आतुर हैं. भक्ति का रंग भक्तों पर ऐसे चढ़ा है कि बस हर ओर उन्हें मनोहर श्याम की छवि नजर आती है. तो चलिए आपको ले चलते हैं कान्हा की नगरी में और देखते हैं बृज में होली के चटख रंग. देखें हमारा खास कार्यक्रम धर्म.
In this episode of Dharam, we will take you to Braj. When it comes to the festival of colours, this place is extremely popular. here, Holi is not a one day festival, but is spread over a week or even more, starting from the first day after the Phalgun Amavasi. As Braj is the birthplace of Krishna, all major temples of the region are full of devotees at this time. Watch this video for more details.