scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: दूर करें घर की किचकिच

धर्म: दूर करें घर की किचकिच

आज के बदलते परिवेश में पारिवारिक किचकिच आम समस्या बन चुकी है. दिलों के बीच बढ़ती दूरियों ने रिश्ते में खटास पैदा कर दी है. घर की किचकिच मानसिक तौर पर लोगों को परेशान कर देती है. कभी कभी इसकी वजह भी समझ से परे हो जाती है. क्योंकि कुंडली के दोष और घर के माहौल से भी घर में किचकिच होती हैं. तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ वजहें और उनके उपाय.घर का माहौल, घर का रंग और तरंग तो घर में किचकिच पैदा ही करते हैं. कुछ ग्रहों के कमजोर या मजबूत होने से भी घर में किचकिच होती है. कौन से हैं वो ग्रह और क्या है इनकी शांति के उपाय. चलिए आपको ये भी बता देते हैं. ताकि आपके घर का माहौल हो जाए खुशनुमा.

Advertisement
Advertisement