scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: शनि देव कैसे बनाएंगे आपको धनवान?

धर्म: शनि देव कैसे बनाएंगे आपको धनवान?

आज  शनिवार का दिन है. आज शाम शनि देव की पूजा अगर की जाए तो हर प्रकार से शनि की कृपा मिल सकती है. यूं तो लोग शनि के नाम से भयभीत हो जाते हैं. शनि को हानि से जोड़ेकर भी कई लोग देखते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि शनि कैसे लाभ कराते हैं. किस प्रकार पूजा करने से शनि अपने भक्तों को मालामाल कर देते हैं. शनि की भक्ति से आप कैसे बनेंगे धनवान यही बताएंगे आज के धर्म में.

Today is Saturday. If we worship Shani Dev on the evening of Saturdays, then you will get rid of all kinds of problems. Usually people gets nervous on the name of Shani. A lot of people relates loss to Shani Dev, but Today in Dharam we will tell you that how Shani Dev will help you in getting benefit.

Advertisement
Advertisement