धर्म में आज हम बात करने जा रहे हैं कार्तिक महीने की.....कार्तिक यानी वो पूरा महीना... जब भगवान विष्णु को प्रसन्न करना सबसे आसान होता है... जब माता लक्ष्मी की कृपा हासिल करना सबसे सहज होता है... और अगर इन दोनो की कृपा मिल जाए तो जीवन में दुख कैसा... जीवन में सुख-शांति, सम्मान और संतान और संपत्ति सब का वरदान मिल जाता है... लेकिन इसके लिए करना होगा उपाय.