कार्तिक मास की शुरुआत हो रही है. साथ ही त्योहारों और पर्वों का दिन भी शुरू हो जाएगा. ज्योतिष में कार्तिक मास को बड़ा ही दिव्य महीना माना जाता है. इस पवित्र महीने में मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान चलेंगे. श्रद्धालु तुलसी-शालिगराम का पूजन करेंगे और देव आराधना के साथ धन-संपत्ति, व्यापार, कारोबार में वृद्धि के लिए पूजा-अर्चना कर कामना करेंगे. कार्तिक मास में पर्वों की शुरुआत करवा चौथ से हो रही है और फिर ये सिलसिला पूरे महीने जारी रहेगा. लेकिन ज्योतिषी कहते हैं कि कार्तिक मास में खान पान और जीवनचर्या का ध्यान भी रखना बेहद जरूरी है, तो आज हम आपको इसी से जुड़ी कल्याणकारी बातें बताएंगे.
Kartik Maas is starting and the days of festivals are starting as well. The month of Kartik is believed to be very holy in astrology. There will be worships of various Gods in the temples. Today we will tell you that what are the rules for life course in the month of Kartik. Watch Dharam.