आज करवाचौथ की धूम हर ओर दिखाई दे रही है. कहते हैं इस दिन चांद के दीदार से पति की उम्र बढ़ जाती है और पति-पत्नी के सात जन्मों का रिश्ता और मजबूत हो जाता है. आज की रात कुछ महाप्रयोग भी ज्योतिष बताते हैं, जिन्हें करने से प्रेम और समर्पण का ये रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है. तो आज चांद के दीदार के साथ किन महाप्रयोगों से होगा महालाभ. जानिए धर्म के इस एपिसोड में.
Karwa Chauth festival observed specially by married women for the long life of their husbands or the ones who are in marriageable age to get the grooms of their choice. Moonrise time, puja muhurat and the significance of this festival.