धर्म में... आज हम आपको लेकर चलेंगे बाबा केदारनाथ धाम. भगवान शिव के अगर साक्षात दर्शन की कामना है तो चलिए बाबा केदारनाथ धाम. क्योंकि कल से भगवान केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं और बाबा अपने भक्तों को देंगे दर्शन. आज हम आपको बाबा केदारनाथ की महिमा औऱ उनकी करुणा का गुणगान करेंगे और जानेंगे भगवान केदारनाथ से जुड़ी एक पौराणिक कथा. तो चलिए निकलते हैं बाबा केदारनाथ की पवित्र यात्रा पर.