आज गुरुवार है यानी साईं उपासना का उत्तम दिन. ऐसा कहा जाता है कि बृहस्पतिवार का व्रत रखने से और इस दिन साईं की पूजा करने से साईं की विशेष कृपा भक्तों को मिलती है. साईं के मंत्रों का जाप भी साईं बाबा की अपार कृपा दिला सकता है. आज हम इस एपिसोड में आपको साईं पूजा की ऐसी ही उत्तम विधि बताएंगे और जानेंगे साईं उपासना के दिव्य मंत्र, देखिए धर्म.