सावन यानि शिव की कृपा पाने का महीना और शिव को प्रसन्न करने का महीना. लेकिन भगवान शिव को शीघ्र प्रसन्न कैसे किया जाए ताकि वो भक्त वत्सल होकर अपनी कृपा बरसा दें. इसके लिए सबसे कारगर है बेलपत्र का प्रयोग. महादेव शिव को मनाने के लिए और उनसे विशेष कृपा पाने के लिए बेलपत्र का प्रयोग सबसे कारगर उपाय है. तो चलिए धर्म में आज जानते हैं बेलपत्र से कैसे प्रसन्न हो जाते हैं देवादिदेव महादेव और कैसे शिव करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान.
The latest episode of Dharam talks about the importance of Belpatra while worshipping Lord Shiva. As the holy month of Shravan is going on and is dedicated to Lord Shiva, we will discuss how to seek his blessings. As per Hindu mythology, Belpatra is being considered an important ingredient while offering prayers to Lord Shiva. Know about the significance of Belpatra and how it makes Lord Shiva happy in this video.