कहते हैं सूर्य हर महीने अपनी राशि बदलते हैं और सूर्य का यही राशि परिवर्तन कभी शुभ तो कभी अशुभ प्रभाव देता है. इस बार सूर्य तुला राशि में जाएगा. ज्योतिषियों की मानें तो तुला राशि में सूर्य का जाना बहुत अशुभ माना जाता है. तो किस राशि के व्यक्ति को क्या होंगे नुकसान और राशि परिवर्तन के बुरे प्रभाव से बचने के लिए क्या करें समाधान. देखिए धर्म का ये एपिसोड.
In this episode of Dharam, we will talk about the entrance of the sun into the Libra. We will also talk about the significance of this change in position of the sun. In Libra, the sun is in its weak position. Watch video.