आज से भगवान शिव का महीना, सावन शुरू हो रहा है. अगले एक महीने तक भगवान शिव की महाकृपा भक्तों पर बनी रहेगी. भोले के भक्त अलग अलग मनोकामनाओं की पूर्ति का वरदान अपने आराध्य शिव से मांगेगे. कहते हैं कि सावन में जिसने शिव की उपासना सच्चे मन से कर ली, जीवन में उसे फिर किसी चीज की कमी नहीं रह जाती है. आज धर्म में हम आपको बताएंगे सावन की महिमा और जानेंगे अलग अलग मनोकामनाओं की पूर्ति के दिव्य उपाय.
The holy month of sawan has been started from today. The mercy of Lord Shiva will be continued on their devotees. it is being said that if devotees impress the Lord Shiva in the month of sawan, all their wishes gets fulfill. So, today in Dharam we will tell you about the mercy and glory of sawan and Lord Shiva.