scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: फागुन चढ़ते ही गुलाबी हो गया ब्रजमंडल

धर्म: फागुन चढ़ते ही गुलाबी हो गया ब्रजमंडल

होली को तो अभी एक सप्ताह बाकी है. लेकिन लड्डूमार होली के साथ ही ब्रज की फिजाओं में होली का रंग घुलने लगा है. कृष्ण कन्हाई की नगरी होली के रंगों में सराबोर होने को आतुर है. तो चलिए आपको ले चलते हैं बरसाना और दिखाते हैं लड्डूमार होली की झलक.बरसाना की लठामार रंगीली होली से ठीक एक दिन पहले. लाड़ली जी मंदिर से लड्डुओं की अटूट बारिश हुई. लड्डू होली में यहां घंटों तक हजारों भक्त सुधबुध खोकर थिरकते रहे.

Advertisement
Advertisement