आज धर्म में हम बात करेंगे एक बेहद आम लेकिन खास समस्या की, जिसकी वजह से छूट जाते हैं अच्छे मौके. जिसकी वजह से आप कई अवसरों से वंचित रह जाते हैं. हम बात करेंगे लेटलतीफी की और उसके पीछे जिम्मेदार ग्रहों की और उसके उपाय की. आखिर लेट क्यों होते हैं लोग, किस राशि के लोगों में लेट होने की समस्या ज्यादा होती है. चलिए लेटलतीफी से जुड़े हर पहलू को समझते हैं और जानते हैं इसके ज्योतिषी उपाय. देखिए धर्म.
Today in this episode of Dharam we will talk about the most common but very serious problem. We will talk about being late and the planets behind it. What are the astrological tips to overcome this problem? Watch Dharam.