जीवनपथ पर चलने वाले हर मुसाफिर को दुर्घटनाओं का सामना करना ही पड़ता है. कभी शारीरिक चोट, कभी रिश्तों में अनबन तो कभी आर्थिक परेशानियां... ये दुर्घटनाएं ही तो हैं... अब सवाल ये है कि ये दुर्घटनाएं होती क्यों हैं और अगर होती भी हैं तो इनसे बचने के उपाय क्या हैं. आपके इन्हीं सवालों का जवाब हम आज तलाशेंगे और जानेंगे ज्योतिष के कारगर उपाय.
Dharam show will tell you how to avoid accidents in life.