तेजी से बदलती दुनिया, महंगाई और आधुनिक जीवनशैली में पैसे की किल्लत. करीब करीब हर इंसान को हो रही है. जरूरतों को पूरा करने के लिए नौबत कर्ज तक आ जाती है. लेकिन ग्रहों की बुरी छाया और कुंडली में दोष भी तो कर्ज के लिए जिम्मेदार हैं. तो आपकी इस समस्या का समाधान हम आपको बताएंगे. ज्योतिष के कारगर उपायों से आप पाएंगे कर्जे से छुटकारा. लेकिन आइए पहले जानते हैं किन वजहों से आती है कर्ज की नौबत.