मान्यता है कि गणपति का सिद्धिविनायक रूप सभी रूपों में परम कल्याणकारी है. तभी तो छोटा हो या बड़ा, हर इंसान अपनी मर्जी पूरी कराने के लिए सिद्धिविनायक के दरबार में अर्जी लगाने के लिए दौड़ा चला आता है. ऐसी मान्यता है कि गजानन गणेश का सिद्धिविनायक रूप सभी दुखों का नाश करने वाला है. सिद्धिविनायक गणपति को मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला माना गया है.
It is believed that siddhivinayak form of the Lord Ganesha provides happiness and prosperity. Siddhivinayak helps you to get rid of all your problems. Watch video.