आज बुधवार का दिन है, यानि गणपति की आराधना का दिन. धर्म में आज हम गणपति की उस उपासना विधि के बारे में बताएंगे जिससे मिलता है तरक्की और सफलता का वरदान. कहते हैं गणपति शुभ और लाभ के देवता हैं. जीवन के सभी सांसारिक कार्यों में विघ्न के नाश के लिए और कार्य सिद्ध करने के लिए भगवान गणेश की पूजा कि जाती है. काम, क्रोध या मोह जैसे आंतरिक शत्रु हों या फिर रोजमर्रा के जीवन में आने वाली अड़चनें. इन सभी को दूर करने के लिए भगवान गणेश का स्मरण किया जाता है. देखिए धर्म.
In this episode of Dharam, we will tell you some tips to worship Lord Ganesh. Know how to make Lord Ganesh happy who is known to solve all your problems. As per Hindu mythology, offering prayers to Lord Ganesha on Wednesday solve all your problems. Know more about it here. Watch Dharam.