जीवन में खुशियां हों, कोई गम ना हो तो कितना अच्छा रहेगा. लेकिन हर इंसान के साथ कुछ ना कुछ परेशानी लगी रहती है. कुंडली में अगर शनि की बुरी छाया पड़ जाए तो जीवन में तमाम तरह की दिक्कतें आ जाती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि शनि सिर्फ पीड़ा या कष्ट ही देते हैं. शनि तो सिर्फ कर्मों का फल देते हैं. जैसा कर्म वैसा ही फल. आज हम आपको शनि से जुड़ी ऐसी तमाम रोचक बातें बताएंगे और बताएंगे शनि की महिमा.
Today in this episode of Dharam we will talk about Lord Shani. If Lord Shani is prayed with utmost devotion he blesses his devotees with peace and they overcome any risk of major accidents or life threats. Watch Dharam.