सोमवार यानी भगवान शिव का दिन. उन्हें महादेव कहिए या महाकाल. उन्हें काशीपति कहिए या बाबा विश्वनाथ या फिर पुकार लीजिए उन्हें नीलकंठ नाम से. उनका हर नाम और हर रूप से जुड़ी है एक अनोखी शक्ति. अपने हर स्वरूप में भगवान भोलेनाथ करते हैं भक्तों का महाकल्याण. इसलिए आज हम आपको भोलेनाथ के दिव्य स्वरूपों की महिमा बताएंगे. आज हम आपको महादेव के रहस्यों के बारे में बताएंगे. हम आपको शिव शंकर से कृपा पाने के उपाय भी बताएंगे. ताकि आपके जीवन की हर समस्या का अंत हो जाए.
Monday is the day of Lord Shiva. Call him Mahadev or Mahakal, Call him Kashipati, Baba Vishwanath or Nilkanth. An unique power is present with each and every avatar of Lord Shiva. In all his forms Lord Bholenath performs the great welfare of his devotees. So today we will tell you the glory of the divine forms of Bholenath and his mysteries. We will also tell you the ways to get grace from Shiv Shankar, so that every problem of your life may end.