सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी हैं. धरती और आसमान शिव के उद्घोष से गुंजायमान है. क्योंकि आज है शिव कृपा का महापर्व महाशिवरात्रि. कहते हैं कि इस दिन विधि विधान से भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा उपासना करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है. आज हम आपको आपकी राशि अनुसार बताएंगे शिव पूजा की विधि और उपाय... ताकि आपको शीघ्र मिले शिव शक्ति की कृपा.
People throng temples in large numbers to offer prayers to Lord Shiva and seek his blessings on the auspicious occasion of Mahashivratri on Monday. This festival has huge significance in Hindu mythology. It is believed that offering prayers to Lord Shiva on this day help in getting your wishes fulfilled. Watch this video for more details.