आज धर्म में बात करेंगे रुद्राक्ष के बारे में. कहते हैं सोमवार का दिन शिव कृपा का होता है. शिव कृपा के लिए एक चीज ऐसी और है जो निश्चित ही शिव कृपा दिलाती है और वो है रुद्राक्ष. आज हम आपको बताएंगे रुद्राक्ष के धारण करने पर क्यों मिल जाती है शिव कृपा? रुद्राक्ष पहनने से क्यों प्रसन्न होते हैं भगवान भोलेनाथ? आखिर रुद्राक्ष पहनने के क्या-क्या लाभ होते हैं?