आज मां बगलामुखी की जयंती है... मां बगलामुखी को पीतांबरा देवी भी कहा जाता है... स्वर्ण आभा वाली मां पीतांबरा का ध्यान और पूजन करने से... हर बाधा दूर हो जाती है... तो चलिए पहले हम आपको मां बगलामुखी जयंती से जुड़ी खास बातें बताते हैं... और साथ ही आपको पूजा उपासना के नियम भी समझाते हैं.