एक ऐसा शक्तिपीठ जिसकी महिमा का जितना भी बखान किया जाए. वो कम ही लगेगा. एक ऐसी दिव्य जगह जो वैज्ञानिकों के लिए भी रहस्य है और भक्तों के लिए अचंभित कर देने वाला माता का चमत्कार भी.....बिना दीया, बाती या तेल के जलने वाली ज्वाला की महिमा. मां दुर्गा की स्वरूप का वो अंश जिसकी लौ आज तक कभी नहीं बुझी....ना उसे कोई बुझा पाया...ना ही वो भक्तों का कल्याण करने से ही रुकी....मां दुर्गा की शक्ति का अहससा ये धधकती लौ कई सालों से कराती आ रही है...और कराती रहेगी भी.