आज शुक्रवार है और देवी उपासना के लिए इससे उत्तम कोई और दिन नहीं. इसलिए आज हम आपको देवी के तीन मुख्य स्वरूपों के दिव्य दर्शन कराएंगे और बताएंगे उनसे महावरदान प्राप्त करने के अचूक उपाय. तो सबसे पहले देखिए....धन और समृद्धि का वरदान पाने के लिए शुक्रवार को कैसे करें मां लक्ष्मी की उपासना और साथ में जानिए. मां लक्ष्मी से जुड़ी कुछ और रोचक जानकारियां. जो आपको मालामाल बना सकती हैं.
Today is Friday and this day is best to worship the Goddess. We will show three main personas of Goddess and you will learn the remedy of getting blessings from her. See how to get boon for gaining wealth and prosperity by worshiping Goddess Lakshmi on Friday. Get some interesting information about Goddess Lakshmi which will make you richer.