धन की देवी मां लक्ष्मी... विष्णु प्रिय मां लक्ष्मी.. जीवन में धन-धान्य बना रहे, उसके लिए मां लक्ष्मी की कृपा जरूरी है. जीवन में अगर मां लक्ष्मी की कृपा न हो तो खुशियां ही मानों रूठ जाती हैं. लेकिन सब के ऊपर देवी लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती. हर किसी भी मां लक्ष्मी नहीं करती हैं धनवर्षा.. तो आखिर कैसे मिले मां लक्ष्मी की कृपा. कैसे धनलक्ष्मी हों प्रसन्न. ये हम आपको बताएंगे. एक ऐसा दिव्ययंत्र जो करेगा आपका कल्याण. हम आज आपको बताएंगे श्रीयंत्र की महिमा. क्योंकि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे कारगर मंत्र है श्रीयंत्र.
Goddess Lakshmi is considered as the Goddess of wealth. If you do not have blessings of Goddess Lakshmi in your life, then happiness goes away from your life. So how to get blessings of Goddess Lakshmi? Today in Dharam we will talk about how you can impress Goddess Lakshmi. Watch Video.