Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि के दिन रात्रि पूजन का विशेष महत्व है. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो महाशिवरात्रि के दिन रात्रि पूजन दिन में की गई पूजा के मुकाबले कहीं ज्यादा फलदायी मानी जाती है. कहते हैं महाशिवरात्रि के हर प्रहर में महादेव का ध्यान और पूजन विधि विधान से किया जाए तो मुसीबत पर विजय हासिल की जा सकती है. धर्म में आज आपको बताएंगे कि किस प्रहर में सबसे शुभ होगी महादेव की पूजा. देखिए धर्म.