महादेव का नाम भी एक महाशक्ति है और उनके धारण की हुई वस्तुओं का भी बड़ा ही धार्मिक महत्व है. महादेव की नेत्रों से निकला अश्रु भी धरतीवासियों का कल्याण करता है, उनके नेत्रों से निकला अश्रु ही है रुद्राक्ष. इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले को नकारात्मक शक्तियां परेशान नहीं करतीं. यहां तक कि अगर आपके लिए शनिदेव भी परेशानियां खड़ी कर रहे हैं तो रुद्राक्ष का प्रयोग शनि के कष्टों से आपको मुक्ति दिला सकता है. देखें- ये पूरा वीडियो.
Mahadev name is also a great power, and his possessions too have religious significance. The tears coming out of Mahadevs eyes are Rudraksh. Negative power cannot affect those who wear Rudraksha. Even if Lord Shani is creating problem for you, then using Rudraksha can help you. See this video.