scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: महालक्ष्मी की उपासना से होगा कल्याण

धर्म: महालक्ष्मी की उपासना से होगा कल्याण

संपन्नता की देवी हैं मां लक्ष्मी. ये बात सर्वमान्य है कि मां लक्ष्मी की पूजा आराधना से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. भक्त धन की देवी के दर्शन करने देश के कोने कोने में जाते हैं. जीवन में धन-धान्य बना रहे इसकी कामना करते हैं. तो आपको लेकर चलते हैं हम मां लक्ष्मी के सबसे शक्तिशाली मंदिर, कोल्हापुर की मां लक्ष्मी. माना जाता है कि यहाँ श्री हरि विष्णु और माँ लक्ष्मी सदा सर्वदा निवास करते हैं. देव यहां मां लक्ष्मी की आराधना सूर्य की किरणें करती हैं. इस मंदिर में मां की मूर्ति पर जब सूर्य की किरणें पड़ने लगती हैं तो उसे किरण उत्सव कहा जाता है. धन की समस्या हो या दरिद्रता के योग, माँ लक्ष्मी के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं. आपको बताते हैं देवी लक्ष्मी की इस प्रतिमा की विशेषता क्या है.

We all know that Lakshmi is the Hindu goddess of wealth, fortune and prosperity. Offering prayers to Goddess Lakshmi solve all wealth related problems. In this episode of Dharam, we will take you to Mahalakshmi temple in Kolhapur in Maharashtra. This temple has been considered special in Hindu religion as it is believed that Hari, Vishnu and Lakshmi live here. Know the religious significance of this temple of Mahalakhsmi in this video.

Advertisement
Advertisement