31 जनवरी को लगने वाला है पूर्ण चंद्रग्रहण.......इस बार के चंद्रग्रहण की खास बात ये भी है कि इसी दिन माघ पूर्णिमा भी है.....इस बार चंद्रग्रहण पर राशियों और ग्रह-नक्षत्रों का ऐसा योग बन रहा है... जो कुछ लोगों के लिए गंभीर समस्याएं खड़ी कर सकता है....जबकि कुछ लोगों को फायदा भी मिल सकता है...