बृजमंडल में रंगोत्सव की छठा सबसे निराली है. कृष्ण कन्हाई की नगरी में होली का आगाज हो चुका है. कल लड्डू होली की धूम थी और आज बरसाना में है लठमार होली. राधा कृष्ण के साथ होली खेलने के लिए भक्तों ने भी डेरा डाल दिया है. बरसाने की हुरियारिनों और नंदगांव के हुरियारों के बीच लठमार होली होती है. महिलाएं पुरुषों पर लट्ठ बरसाती हैं, पुरुष सर के उपर छतरीनुमा चीज रखकर बचाव करते है. इससे पहले हुरियारे नंदबाबा मंदिर में आशीर्वाद के बाद पताका लेकर निकलते हैं.
The celebrations of Holi begin in Braj, Barsana and Nandgaon. People from all across the world throng these places to celebrate the festival of colors. On Thursday, Laddu Holi was celebrated and today Lathmar holi celebrations are going on in Barsana. In this episode of Dharam, we will tell you about some interesting facts about Holi. Why it is celebrated and other details. Watch this video for more details.