क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो? किससे व्यर्थ डरते हो? कौन तुम्हें मार सकता है? आत्मा ना पैदा होती है, न मरती है........ये तो गीता के सार का एक अंश मात्र है....फिर संपूर्ण गीता में कितना ज्ञान भरा होगा....जरा सोचिए.....जब कुरुक्षेत्र की युद्धभूमि पर... भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता के उपदेश दिए थे....तब पूरा संसार ज्ञानमय हो गया था....उसी गीता ज्ञान की जयंती ..यानि मोक्षदा एकादशी आने वाली है....तो सबसे पहले देखिए...क्या है मोक्षदा एकादशी की महिमा और कैसे करें इस दिन श्रीकृष्ण की उपासना.