आज सोमवार है और ये दिन समर्पित है भगवान भोलेनाथ को... आदिदेव महादेव की उपासना के लिए परमकल्याणकारी दिन है सोमवार... भोलेशंकर को उनके भक्त अलग-अलग स्वरूपों और अलग-अलग नाम से पुकारते हैं... और शिवशंकर अपने भक्तों की मुराद पूरी करते हैं... तो आज हम आदिदेव महादेव के अलग-अलग नामों की महिमा बताएंगे...