नवरात्र की पावन बेला में आज बात बात होगी नवदुर्गा के दूसरे स्वरूप की यानि मां ब्रह्मचारिणी की. जैसा नाम वैसी ही उनकी आभा. देवी की उपासना लोगों को उन्नति का रास्ता दिखाती है. तपस्या और वैराग्य की देवी की उपासना पूरी श्रृद्धा से की जाएं तो आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है. आजतक के खास कार्यक्रम धर्म में मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूप और उनकी महिमा के बारे में जानिए. वीडियो देखें.