देखते ही देखते नवरात्र का आठवां दिन भी आ गया. कल दुर्गा अष्टमी है. नवरात्र के सभी नौ दिनों में इस तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन देवी मां के महागौरी स्वरूप की उपासना के चमत्कारी प्रभाव देखने मिलते हैं. तो आप भी इस दिव्य तिथि पर मां महागौरी की महिमा और उनकी दिव्य कथा का आनंद उठाइए.
Eighth day of Navratri is dedicated to Mahagauri. She has power to fulfill wishes of her devotees.