मां कालरात्रि.... दुष्टों और राक्षसों के दमन के लिए ही देवी मां ने ये संहारक अवतार लिया था. जन्म - जन्मांतर के पापों और विघ्नों का नाश करती हैं मां कालरात्रि. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो मां काली की उपासना से जीवन की हर बाधा से. हर शत्रु से छुटकारा मिल सकता है. मां का स्वरूप भयंकर है ये तो सभी जानते हैं पर हम देवी के सबसे भयानक लेकिन सबसे शुभ स्वरूप की महिमा बताने जा रहे हैं.