नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही देवी के अलग अलग स्वरूपों की उपासना भी शुरू हो गई है. पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना के साथ ही... भक्तों ने मां के नौ रूपों को प्रसन्न करने के लिए उपवास और पूजा पाठ शुरू कर दिये हैं. इस बार की पावन नवरात्रि में दूसरा दिन समर्पित है मां दुर्गा के दो स्वरूपों... वो दो स्वरूप हैं... मां ब्रह्मचारिणी और मां चंद्रघंटा....आज हम आपको नवरात्रि के दूसरे दिन की इस विशेषता... और मां को दोनों स्वरूपों की महिमा के बारे में बताएंगे...
On the second day of Navaratri, Maa Brahmacharini – a manifestation of Maa Durga – is worshipped.