ऊं के उच्चारण में छिपा है संपूर्ण ब्रह्मांड का ज्ञान....ऊं के जाप से प्रसन्न होते हैं परमपिता परमेश्वर....क्योंकि ईश्वर के सभी रूपों का संयुक्त रूप है ऊं... इस चमत्कारी शब्द में इतनी शक्ति है... कि केवल ऊं के जाप से ईश्वर को पाया जा सकता है....आज हम ऊं की इन्हीं कल्याणकारी शक्तियों के बारे में बात करेंगे... तो आइए ..ऊं की चमत्कारी शक्तियों के दर्शन करते हैं.