जब भी आप मंदिर जाते हैं तो भगवान को नारियल, लड्डू या पेड़े का प्रसाद चढ़ाते होंगे और अगर मंदिर देवी का हो तो मां को श्रृंगार का सामान अर्पित करते हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक ऐसी भी देवी हैं जो इन सब चीजों से प्रसन्न नहीं होती हैं, बल्कि इन्हें चढ़ाया जाता है एक खास तरह का चढ़ावा, जी हां यहां मां पत्थरों की माला से होती हैं प्रसन्न.