भाव के भूखे हैं भोलेनाथ, उन्हें न तो चढ़ावे की चाहत है न ही अराधना की दरकार. पुणे में पारद शिवलिंग के दर्शन मात्र से हो जाते हैं भोले प्रसन्न और जब भोले प्रसन्न होते हैं तो भक्तों का बेड़ापार तो करते ही हैं.